
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -बिश्रामपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के दसवीं बोर्ड का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने से विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तो वही शाला के प्राचार्य एवं चेयरमैन ने बच्चों को दी बधाई
जानकारी के अनुसार आज 3 अगस्त को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली दवार दसवीं कक्षा सत्र 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें डी० ए. बी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर का उत्कृष्ट परिणाम रहा है।
दसवीं बोर्ड में विद्यालय के कुल 138 विद्यार्थी शामिल हुए और परिणाम शत-प्रतिशत (100%) रहा 132 विद्यार्थिय में 90% से अधिक अंक, 39 विद्यार्थियों ने 80% से 90% अंक, 28 विद्यार्थियों ने 70% से 20% अंक, 31 विद्यार्थियोंने 60% से 70% अंक और 08 विद्यार्थियों ने 50% से 60% अंक अर्जित किए।
विद्यालय के मो० अहमर खान, मो. आरीश खान व वैतालिना सारंगी ने संयुक्त रूप से 99.2% अंक के साथ प्रथम, निवेदिता विनोद ने 99% अंक के साथ द्वितीय तथा सत्यम जायसवाल ने 97.8/ अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया विदयालय प्राचार्य व ए. आर. ओ. जोनआई चतीसगढ़ आर जे. के. रेड्डी ने शानदार परिवान पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई दी और विदयार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल ‘कामना की।
उन्होंने कहा कि अथक परियम और हृदु निश्च के बल पर बड़े-से-बड़े लक्ष्य को भी टाल किया जा सकता है। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखकर सही दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने उन्होंने शानदार परिणाम के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की महती भूमिका मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई.सी.एल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बी. एन. झा के सतत् सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र श्री बी. एन. झा ने इस अवसर पर समस्त विदयालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।