
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : Amit Shah के छग दौरे के बीच नक्सलियों का खूनी खेल, आत्मसमर्पित माओवादी और ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया. पूर्व माओवादी वेको देवा व ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है.