
कटघोरा: आत्महत्या मामले में प्रताड़ना के आरोपी गिरफ्तार
कटघोरा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहलाल में मकान मालिक बलविंदर सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रताड़ना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि बलविंदर सिंह 22 जनवरी 2021 के प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य सुसाइड नोट लिखकर अपने घर के म्यार में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उस वक़्त घर मे कोई मौजूद नही था। सूसाइड नोट में मृतक ने अपने किरायदार संजय यादव की डेढ़सांस पूर्णिमा यादव तथा संजय यादव की सांस यशोदा यादव के मकान खाली नही करने तथा किराया नही देने की बात को लेकर आये दिन प्रताड़ित करने तथा युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा द्वारा भी आरोपियों पक्ष लेने की बात को लेकर उक्त चार के खिलाफ सुसाईड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया था।
इस आधार पर थाना कटघोरा में मर्ग क्र. 11/2021 कायम कर जांच किया जा रहा था। मर्ग जांच पर गवाहों के कथन पीएम रिपोर्ट घटना स्थल निरीक्षण में आरोपियों के द्वारा मृतक को प्रताड़ित करने की बात पुष्टि होने पर 20 फ़रवरी 2021 को मामले में आरोपी संजय यादव, पूर्णिमा और यशोदा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमाण्य पर जेल दाखिल किया गया। मामले का चौथा आरोपी आकाश शर्मा घटना दिनांक से फरार हैं।मामले में सुसाईड नोट्स को हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच कराने हेतु रायपुर भेजा गया हैं जिसकी रिपोर्ट अप्राप्त हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]