
गरियाबंद के एकलव्य विद्यालय कोसमबुड़ा का कलेक्टर बीएस उइके ने किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से की बातचीत
कलेक्टर बीएस उइके ने कोसमबुड़ा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर बातचीत की। उन्होंने निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर बीएस उइके ने एकलव्य विद्यालय कोसमबुड़ा का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से की सीधी बातचीत
गरियाबंद, 17 जुलाई 2025 — छुरा विकासखण्ड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा में आज कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने निरीक्षण कर शिक्षा, छात्र जीवन और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, जीवनशैली और भविष्य की योजनाओं पर बातचीत की।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलनाथ यादव ने विद्यालय की गतिविधियों और शैक्षणिक स्तर की जानकारी दी। शिक्षकों ने बताया कि यहां के बच्चे मेहनती हैं और नई दिल्ली तक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि “एकलव्य विद्यालय आदिवासी बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है, इसे पूर्ण अनुशासन के साथ साधना होगा।”
NEET-IIT की तैयारी पर जोर
कलेक्टर श्री उइके ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को IIT, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान किए जाएं। बताया गया कि स्कूल में ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है।
विकास कार्यों का अवलोकन
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेस एवं निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में रंग-रोगन और पौधरोपण करवाने को भी कहा।
छात्रा पायल कंवर से विशेष चर्चा
उन्होंने कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी पायल कंवर से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उसके अनुभव सुने। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम श्रीमती ऋषा ठाकुर, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।