
नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थिया ने थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा में 10 अगस्त को उपस्थित आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नाबालिक पीड़िता को आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा माह जनवरी एवं फरवरी 2023 मे शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने एवं पीड़िता गर्भवती हो जाने की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 376, 376(2)(ड) भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण में थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्वं. जनक विश्वकर्मा उम्र 22 साल को 11 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक पूनम ठाकुर, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही हैं।