
नांदघाट पुलिस ने जुए के दो केस में 8 जुआडियों से 6590 रूपये किया जप्त
बेमेतरा – बेमेतरा पुलिस के द्वारा जारी एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलटुकरी तालाब पार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी नांदघाट को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 जुलाई को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलटुकरी तालाब पार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहें हैं की सुचना पर थाना नांदघाट पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर चार जुआड़ी पकडे गये। 4 जुआडियों राजाराम राजपूत पिता प्रहलाद साकिन बेलटुकरी थाना नांदघाट, संजय बंजारे पिता दिलीप बंजारे उम्र 25 साल साकिन बेलटुकरी थाना नांदघाट, राज वर्मा पिता नंदराम वर्मा उम्र 22 साल थाना नांदघाट, प्रदीप कोशले पिता राजेश कोशले उम्र 35 साल साकिन बेलटुकरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 2430 रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं।
वहीं 2 जुलाई को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम गनियारी स्कुल के पास बिजली खंभा के रोशनी में आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलने की सुचना पर थाना नांदघाट पुलिस स्टाफ पहुच कर 4 जुआडियों रामचरण वर्मा पिता जैजै वर्मा उम्र 35 साल साकिन गनियारी थाना नांदघाट, गणेश साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 38 साल साकिन गनियारी थाना नांदघाट, लेखालाल मारकंडे पिता कपिल उम्र 48 साल साकिन गनियारी थाना नांदघाट, रामप्रकाश साहू पिता भुकुराम साहू उम्र 42 साल साकिन कवरा जेवरा थाना नांदघाट के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 4160 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, उप निरीक्षक घनश्याम चिण्डा, सउनि शंकरलाल सोनवानी, एवं आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र सिंह, विजय, धनंजय सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।











