
नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू स्थित छठ तालाब में रविवार सुबह शराब के नशे में एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरू धीवर (32) के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। वहीँ रायपुर के मरीन ड्राइव तालाब में डूबने से एक और युवक ने अपनी जान गवा दी है।थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे वीरू अपने एक दोस्त के साथ तालाब किनारे बैठकर शराब पी रहा था। नशे में वह अकेले नहाने के लिए तालाब में उतर गया। गहराई का अंदाजा न होने से वह डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
इसी तरह मरीन ड्राइव में तेलीबांधा तालाब में नहाते समय हनी मानिकपुरी (24) डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। हनी मूलत: बालोद का रहने वाला था। रायपुर में एक निजी कंपनी में काम करता था। रविवार को वह अपने दो साथियों के साथ मरीन ड्राइव में घूमने पहुंचा था।
इस दौरान दोपहर में उसके दो दोस्त नहाने के लिए तालाब में उतरे। हनी भी नहाने उतरा। वह गहरे पानी में चला गया। इसकी सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। टीम ने हनी को बाहर निकाला। उसकी मौत हो चुकी थी। तेलीबांधा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।