
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराज्य
372.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई, 2021
जिले में 1 जून से 13 जुलाई तक- 372.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में – 278.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में – 287.4, मिलीमीटर, अकलतरा-537.2, बलौदा-420 , नवागढ़- 386.3, पामगढ़-434.1, चांपा-449.8, सक्ती- 320, जैजैपुर-232.6, मालखरौदा-293, डभरा-384.8, शिवरीनारायण -447.1, बम्हनीडीह-234.4, सारागांव-331.3 और नया बाराद्वार तहसील में -457.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]