
सनसनीखेज वारदात : कोर्ट से लौट रहे 3 गवाहों को कार से कुचला, फायरिंग भी की
SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। रीगा थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए एक बाइक पर सवार तीन गवाहों को अपनी कार से कुचल दिया। इस हमले में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की, लेकिन पिस्टल किच होने से तीनों की जान बच गई।
घटना रीगा के परसौनी रोड में खरसान और पकड़ी चौक के बीच हुई। घायल हुए तीनों शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत मोहनपुर गाँव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान उमेश राय, राम दरेश राय और लालबाबू राय के रूप में हुई है। ये सभी एक पुराने केस में गवाही देने के बाद डुमरा सिविल कोर्ट से वापस लौट रहे थे।
घायलों के अनुसार, परसौनी की तरफ से आ रही एक फोर्ड इकोस्पॉट कार ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मारी। तीनों ने कार में सवार हमलावरों की पहचान अपने गाँव के सुखी लाल राय, कमलेश राय और मनोज राय के रूप में की है। उन्होंने बताया कि कार सवार एक व्यक्ति ने उन पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गोली किच कर जाने से वे सुरक्षित बच गए।
हंगामा सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सभी हमलावर अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुँचकर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों द्वारा गोली चलने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।