
CG : भारी बारिश के चलते बस्तर संभाग मुख्यालय का अनेक गांवो से टूटा संपर्क, कई गांव डूबने की कगार पर
बस्तर । बस्तर जिला में भारी बारिश के चलते बस्तर संभाग मुख्यालय से जुड़े अनेक गांव का संपर्क टूट गया है, आपको बता दें कि विगत 24 घंटों से लगातार हो रहे बारिश से नदी नाले का पानी उफान पर है, बस्तर संभाग के अनेक गांव बाढ़ से डूबने की कगार पर है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अनेक गांवों में पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों की स्थितियों का जायजा लिया।
बस्तर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई मुख्य सड़कें बाधित हो गई हैं। जिले के दरभा , बास्तानार, तोकापाल और लोहंडीगुड़ा का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं जगदलपुर में लालबाग और धरमपुरा सहित कई वार्डो के निचली बस्ती में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने ग्राम गढ़िया,परियागुड़ा पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।