मनोरंजन

विराट कोहली ने पहली बार शेयर की अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका की तस्वीर

आशीष सिन्हा ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़

दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन के लिए महिलाओं को बधाइयां दी जा रही है।
ऐसे में क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका का फोटो पोस्ट करके एक इमोशनल संदेश लिखकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। विराट ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अनुष्का वमिका को गोद में लेकर उनके साथ खेलती दिख रही है। तस्वीर के साथ विराट ने लिखा किसी बच्चे को जन्म देते हुए देखना सिहराने वाला अविश्वसनीय और जबरदस्त अनुभव है, इसे देखने के बाद आप एक और औरत के असली ताकत दिव्यता को समझते हैं। और तब समझ में आता है कि ईश्वर ने उनके भीतर जीवन की रचना क्यों कि है यह इसलिए क्योंकि पुरुष के मुकाबले कहीं अधिक ताकतवर है मेरे जीवन की सबसे करुणामाई और मजबूत महिला और उसे तो बड़े होकर अपनी मां की तरह बनेगी। महिला दिवस की शुभकामनाएं, दुनिया की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!