
भोपाल का बड़ा तालाब ओवरफ्लो, भदभदा डैम के गेट खुले | इंदौर में मकान ढहा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात। भोपाल के बड़े तालाब का लेवल बढ़ने पर भदभदा डैम के गेट खोले गए। इंदौर में तीन मंजिला मकान ढहा, उज्जैन-नीमच-राजगढ़ में कारें पानी में बहीं। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल का बड़ा तालाब ओवरफ्लो, भदभदा के गेट खुले
इंदौर में 3 मंजिला मकान ढहा, उज्जैन-राजगढ़ और नीमच में कारें बहीं; भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर से तेज हो गया है। भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर फुल टैंक लेवल 1666.50 फीट पर पहुंच गया, जिसके चलते शनिवार सुबह 10:35 बजे महापौर मालती राय ने पूजा-अर्चना के बाद भदभदा डैम के गेट खोले। फिलहाल 11 में से एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
रायसेन जिले में हलाली डैम के तीन गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं, जिनसे 451.89 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इंदौर में हादसा, उज्जैन-राजगढ़-नीमच में तबाही
शुक्रवार देर रात इंदौर के अम्मार नगर, खजराना इलाके में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। सौभाग्य से लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
वहीं, उज्जैन, नीमच और राजगढ़ जिलों में बारिश से कारें पानी में बह गईं। राजगढ़ के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई। खाचरौद (रतलाम) में पुलिया पार करते समय कार बागेड़ी नदी में बह गई, हालांकि ग्रामीणों ने ड्राइवर को बचा लिया।
कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
रतलाम जिले में खाचरौद रोड पर परिवार बच्चे समेत पानी में फंस गए थे। एसडीईआरएफ की टीम ने रातभर रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला।
नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पानी में फंस गई। वहीं नर्मदापुरम के नांदिया गांव में देनवा नदी उफान पर है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।
12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।