
ग्राम पंचायत ढोडरा के सरपंच सचिव द्वारा स्वीकृत कार्य की राशि का गवन कैसे कर रहे हैं जानिए।
खिरसिन्दुर नागेश/ गरियाबंद/जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोडरा के सचिव सरपंच द्वारा पंचायत के शासकीय कार्य की स्वीकृत राशि का गवन कार्य किए बिना ही कर लिए गए हैं। पंचायत में सरपंच सांतिलाता नाम मात्र ही हैं उन्हें पंचायत के कार्य एवं पंचायत के बारे में कुछ भी मालूम नहीं होता है पंचायत की सभी कार्य सरपंच के पति शोप सिंह नेताम द्वारा ही किया जाता है कई डॉक्यूमेंट पर फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिया जाता है ग्रामीणों का कहना है ग्राम सभा में कभी भी सरपंच आती नहीं है अभी तक कितने कार्य के राशि गवन कर लिया गया है एवं कितना कौन-कौन से कार्य करवाना है इतना भी मालूम नहीं होगा।
पंचायत में किन-किन का राज है।
 ग्राम पंचायत ढोडरा के सरपंच शांति लता महिला है इस मौके का लाभ उठाकर सरपंच के पति शॉप से नेता सचिव एवं पुनीत सिन्हा जो वार्ड क्रमांक 5 के पंच कृष्णा सिन्हा के पति हैं, जिनके नाम पर टिन नंबर है जिससे आपस में मिलकर कार्य की फर्जी बिल लगाकर राशि गमन करने में सरल हो जाता है और किसी को पता भी नहीं चलता।
किन किन कार्य का राशि गवन किया गया है
सरपंच सचिव द्वारा सन 2019 -20 से लेकर आज तक कि निर्माण कार्य की स्वीकृत कार्य में से चबूतरा निर्माण, आंगनवाड़ी मरम्मत, कूड़ादान निर्माण, करोना काल में मास्क वितरण हेतु 800 मास्क की राशि ,नाली निर्माण ,सामुदायिक भवन मरम्मत, हैंड वॉश निर्माण कार्य ,चांदनी निर्माण कार्य, सड़क सुंदरीकरण आदि कार्य की राशि गबन किया गया है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









