
कांकेर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़, विधायक नेताम बोले– नशे से दूर रहें युवा
कांकेर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मैराथन का आयोजन हुआ। विधायक आशाराम नेताम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की और युवाओं से नशा त्यागने की अपील की। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नशामुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़, विधायक नेताम ने दिखाई हरी झंडी
कांकेर विधायक बोले – नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और रोजगार में भविष्य संवारें युवा
कांकेर/21 सितम्बर 2025। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।
पुरुष वर्ग की दौड़ नरहरदेव विद्यालय से शुरू होकर घड़ी चौक, नया बस स्टैंड, मस्जिद चौक होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। वहीं, बालिका वर्ग की दौड़ मस्जिद चौक और पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई।
विधायक नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि—
“नशा किसी भी रूप में कैंसर से भी अधिक खतरनाक है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें।”
विशिष्ट अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने युवाओं से नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने भी नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की बात कही।
मैराथन विजेताओं की सूची
-
पुरुष वर्ग
-
प्रथम – चम्पेश मरकाम (₹2001, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
द्वितीय – गुलाब मरकाम (₹1001, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
तृतीय – दसी राम (₹501, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
-
महिला वर्ग
-
प्रथम – निकेश्वरी तारम (₹2001, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
द्वितीय – अनिशा तेता (₹1001, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
तृतीय – सनीमा नुरेटी (₹501, मेडल, प्रशस्ति पत्र)
-
शेष 7-7 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष उत्तम यादव, नागरिक महेश जैन, एसडीएम अरुण वर्मा, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक क्षमा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर. सी. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, क्रीड़ा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।