
तखतपुर पुलिस ने शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार
बिलासपुर जिले के तखतपुर में शुष्क दिवस पर पुलिस ने सूरज प्रधान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 5.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई।
तखतपुर पुलिस ने शुष्क दिवस पर अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार, 5.4 लीटर मदिरा जप्त
बिलासपुर, 03 अक्टूबर 2025: शुष्क दिवस के अवसर पर तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी सूरज प्रधान (38 वर्ष), निवासी बेलसरी, थाना तखतपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा 30 पाव, कुल मात्रा 5.4 लीटर, जिसकी कीमत लगभग 2,400 रुपये है, जप्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) ने जिले में नशे और अवैध शराब कारोबार पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बेलसरी घर के सामने नहर पुल के पास शराब रखी गई है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने मौके पर जाकर आरोपी से शराब बरामद की और उसे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
तखतपुर पुलिस ने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नशे और अवैध शराब के कारोबार पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।