छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान: रायपुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन, छह नामों का पैनल भेजा जाएगा AICC को

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन शुरू। पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने कहा – योग्य, सक्रिय और साफ छवि वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका।

कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान: रायपुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन शुरू, छह नामों का पैनल जाएगा AICC को

रायपुर। कांग्रेस संगठन में नए सिरे से “संगठन सृजन अभियान” के तहत अब रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इस सिलसिले में कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने गुरुवार को रायपुर में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ली। बैठक में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, धनेंद्र साहू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य

कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने कहा कि यह प्रक्रिया AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के निर्देश पर चल रही है।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को अधिक सक्षम और सक्रिय बनाना है।

“संगठन में परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है। हम इसे नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं,” – प्रफुल्ल गुडधे, पर्यवेक्षक


योग्य और सर्वमान्य नामों के लिए रायशुमारी

गुडधे ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह ‘संगठन सृजन’ का हिस्सा है, जिसमें ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुझावों के आधार पर छह नामों का पैनल तैयार कर AICC को भेजा जाएगा, जिसमें SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।

“हम चाहते हैं कि संगठन में हर वर्ग की भागीदारी हो। 35 से 55 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी जो सक्रिय, साफ-सुथरी छवि वाले और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हों।” – प्रफुल्ल गुडधे


पारदर्शी प्रक्रिया और निष्पक्ष रायशुमारी

बैठक में गुडधे ने स्पष्ट किया कि रायशुमारी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा –

“कृपया किसी दबाव या प्रभाव में आकर राय न दें। अपनी ईमानदार राय रखें, क्योंकि यह संगठन के भविष्य का सवाल है।”

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर 121 चर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। इसके बाद नामों का पैनल तैयार कर 20 अक्टूबर तक AICC को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


जमीनी स्तर से संगठन को मजबूत करने की कवायद

कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि संगठन निचले स्तर से मजबूत हो।
नई नियुक्ति में विचारधारा, जनाधार और निष्ठा प्रमुख मानदंड होंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

जिलावार प्रमुख दावेदारों की सूची

जिला / क्षेत्र प्रमुख दावेदार
रायपुर शहर विनोद तिवारी, सुनील कुकरेजा, सुबोध हरितवाल, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, पंकज मिश्रा
रायपुर ग्रामीण भावेश बघेल, नागभूषण राव, पप्पू बंजारे, प्रवीण साहू, विपिन मिश्रा
जगदलपुर शहर सुशील मौर्य, अनवर खान, शंकर राव, संतोष यादव
धमतरी शहर विजय देवांगन, नीशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
राजनांदगांव शहर कुलबीर छाबड़ा, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी
राजनांदगांव ग्रामीण भागवत साहू, रूपेश दुबे, महेंद्र यादव, चुम्मन साहू
सूरजपुर भगवती राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह
महासमुंद अमरजीत चावला, अंकित बागबाहरा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अजय नंद
जशपुर अनोज गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, रवि शर्मा, यूडी मिंज
मनेंद्रगढ़ अशोक श्रीवास्तव, डोमरू रेड्डी
जांजगीर मोतीलाल देवांगन, दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश पैगवार
कांकेर नरेद्र यादव, बसंत यादव, हेमंत ध्रुव, नवली मंडावी, तरेंद्र भंडारी
भिलाई शहर मुकेश चंद्राकर, अरुण सिसोदिया, अतुल साहू, लालचंद वर्मा
दुर्ग शहर धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली
बिलासपुर ग्रामीण आशीष सिंह, प्रेमचंद जयसी, आदित्य दीक्षित, जितेंद्र पांडेय
बिलासपुर शहर शैलेश पांडेय, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडेय, अभयनारायण राय

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों की सूची

सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आर.सी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राऊत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडधे, चरण सिंह सपरा, विकास ठाकरे, सुहिना कावरे, सुरीता चौधरी, रेहाना रेयाज़ चिश्ती, अज़मतुल्लाह हुसैनी और सीताराम लांबा।

 

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!