
नवापारा में करंट ने ली मासूम की जान — पिता ने शव गोद में लेकर कहा, “मेरी बच्ची का कसूर क्या था?”
नवापारा में करंट ने ली मासूम की जान — पिता ने शव गोद में लेकर कहा, “मेरी बच्ची का कसूर क्या था?”
नवापारा राजिम। शहर के दम्मानी कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब 8 साल की मासूम अरहमा खान की करंट लगने से मौत हो गई।
परिवार के लोग अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी नन्ही परी अब इस दुनिया में नहीं रही।
बिजली विभाग की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी निगल ली और पीछे छोड़ गई सिर्फ सवाल — “आखिर जिम्मेदार कौन?”
घटना शुक्रवार 31 अक्टूबर की दोपहर की है। अरहमा खान पिता अब्दुल खान अपनी छोटी बहन के साथ घर की छत पर खेल रही थी।
छत के ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन में करंट प्रवाहित था। हल्की बारिश के बीच अचानक बिजली का झटका लगा और अरहमा करंट की चपेट में आ गई।
तेज झटके से वह छत से नीचे जा गिरी।परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा — “अब बहुत देर हो चुकी है।घर में मातम का माहौल —
पिता अब्दुल खान अपनी बच्ची का शव गोद में लेकर फूट-फूटकर रो पड़े, मां बार-बार बेहोश हो रही थी।
पूरी कॉलोनी में सन्नाटा और आक्रोश दोनों दिखाई दिए।
हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल — “कब तक खुले तार मासूमों की जान लेंगे?शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद इलाके में गुस्सा फूट पड़ा।
स्थानीय मुस्लिम समुदाय और रहवासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।लोगों ने नारेबाजी करते हुए विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।प्रदर्शन के दौरान पिता ने बताया —हमने कई बार तार हटाने की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई











