
CM योगी ने मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन पर बनाए EWS फ्लैट्स किए आवंटित, 25 साल तक बिक्री पर रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर बने 72 EWS फ्लैट्स का आवंटन किया। LDA ने 25 साल तक फ्लैट बिक्री पर रोक लगाई, बिचौलियों पर कार्रवाई की तैयारी।
मुख्तार अंसारी की जमीन पर गरीबों के सपनों का आशियाना, CM योगी बोले— माफिया का हश्र वही होगा जो प्रयागराज में हुआ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 नवंबर को लखनऊ में एक ऐतिहासिक पहल के तहत माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर बने दुर्बल आय वर्ग (EWS) के 72 परिवारों को फ्लैट का आवंटन-पत्र सौंपा। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण करते हुए सीएम ने कहा कि “आज का यह कार्यक्रम अपने आप में एक संदेश है कि किसी गरीब या व्यापारी की भूमि पर अगर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो प्रयागराज में हमने पहले किया है।”
मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन पर बने EWS फ्लैट्स
सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से भूमि मुक्त कराकर उस पर जरूरतमंद परिवारों के लिए आशियाने तैयार किए। यह आवास योजना गरीबों के लिए सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
25 साल तक नहीं बेच पाएंगे फ्लैट
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने फ्लैटों की बिक्री और कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। अब कोई भी आवंटी 25 साल तक अपने आवंटित फ्लैट को नहीं बेच सकेगा।
फ्लैट की रजिस्ट्री में यह बिक्री-प्रतिबंध की शर्त दर्ज की गई है। नियम तोड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
बिचौलियों पर लगेगी रोक
रजिस्ट्री विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा, ताकि कोई बिचौलिया खरीद-फरोख्त में शामिल न हो सके। यह कदम LDA में पारदर्शिता बढ़ाने और कालाबाजारी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी की इस पहल को राज्य सरकार की ‘माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश’ नीति के तहत एक बड़ा संदेश माना जा रहा है —
अब माफिया की जमीन पर गरीबों के घर बसेंगे।











