
सिमडेगा:-
पुलिस ने 38 लाख रुपए का गांजा एक स्विफ्ट डिजायर कार से बरामद किया। पुलिस को देख ड्राइवर कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। पर स्विफ्ट डिजायर सवार दो लोग गाड़ी को छोड़ अंधेरे और जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। बरामद गांजा का वजन 77 किलोग्राम है, जो 15 पैकेट में सील था। यह जानकारी एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने दी।
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट सिमडेगा प्रदेश खबर
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









