
रायपुर में कड़ाके की ठंड: नगर निगम ने 20 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने महादेवघाट, जयस्तंभ चौक, मरीन ड्राइव, भाठागांव बस स्टैंड सहित 20 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। शीतलहर की पूरी अवधि में प्रतिदिन अलाव जलाकर राहत दी जाएगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड एक बार फिर दस्तक दे रही है। शीतलहर से आमजन को राहत देने के लिए रायपुर नगर निगम ने राजधानी में दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
नगर निगम कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से महादेवघाट रायपुरा, महोबा बाजार, चंगोरा भाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा खमतराई, जयस्तंभ चौक, कलेक्टर ऑफिस के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोती बाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल के पास, शंकर नगर चौपाटी, तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव, अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इसके अलावा जोन 9 कार्यालय परिसर, मोवा और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलाने का प्रबंध किया गया है। शीतलहर की पूरी अवधि के दौरान नगर निगम की ओर से प्रतिदिन नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जाएंगे, ताकि रात में राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।










