
शासकीय सामुदायिक शौचालय में हुई गाय की मौत।

प्रदेश खबर/मनोज रात्रे/जांजगीर/ ग्राम पंचायत कोटमीसोनार के सामुदायिक शौचालय में मिली गाय की लाश। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत में गठान होते हुए भी सामुदायिक शौचालय में गाय की मौत होना। लापरवाह सरपंच सचिव द्वारा गौशाला में चारा नहीं रखने के कारण गाय बैल इधर-उधर घूम रहा है और सरकारी सामुदायिक शौचालय में मृत पड़ा मिला है। सामने सरकारी अस्पताल है जिसके दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं सरपंच गांव के किसी भी बात को संज्ञान नहीं लेता इस बात से साफ पता चलता है तत्काल गाय को सामुदायिक शौचालय से हटाना चाहिए। नहीं तो आम जनता को अन्य बीमारी का शिकार करना पड़ सकता है।







