
मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हाईवे पर परिजनों का हंगामा
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में 24 वर्षीय प्रिंस चौहान की रंजिश में गोली मारकर व पत्थर से कुचलकर हत्या। परिजनों ने हाईवे पर हंगामा किया, पुलिस से नोकझोंक।
मुरादाबाद में रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, हाईवे पर परिजनों का हंगामा
मुरादाबाद। जिले के मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 24 वर्षीय प्रिंस चौहान की पुरानी रंजिश में गोलियों से भूनकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और परिजनों ने अस्पताल से लेकर हाईवे तक जबरदस्त हंगामा किया।
कैसे हुई हत्या?
जानकारी के अनुसार, प्रिंस चौहान अपने दोस्त मयंक के साथ बाइक से किसी काम से चिड़िया टोला गया था। जैसे ही दोनों चिड़िया टोला की पुलिया के पास पहुंचे, तभी मोहल्ले के ही भोला, प्रशांत और उनके साथ आए अन्य लोगों ने प्रिंस को घेर लिया।
पहले आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा, फिर प्रिंस की पीठ में गोली मारी, और बाद में उसके चेहरे व सिर पर बड़े पत्थर से कई वार किए, जिससे चेहरा पहचानने लायक भी नहीं बचा।
मौके पर मौजूद उसके दोस्त मयंक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर प्रिंस के परिजनों को घटना की सूचना दी।
परिजन पहुंचे अस्पताल, हंगामा शुरू
परिजन आनन-फानन में घायल प्रिंस को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। अस्पताल में हंगामा हुआ और बाद में परिजन हाईवे पर जमा हो गए। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की तो परिजनों का विरोध बढ़ गया।
शव लेने से इनकार — पुलिस के साथ नोकझोंक
परिजनों ने शव न देने की जिद कर ली। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस व परिजनों के बीच खींचतान तक हो गई।
इसी दौरान गम और गुस्से से बेहाल प्रिंस की मां एक गुजरती बस के आगे जा बैठीं, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें हटाकर बड़ा हादसा टाल दिया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया, लेकिन परिजन देर रात तक हाईवे पर डटे रहे।
भैया दूज से चली आ रही थी रंजिश
पता चला है कि भैया दूज के दिन प्रिंस का मोहल्ले के भोला और प्रशांत से विवाद हुआ था। उस दिन दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। तब से ही दोनों के बीच तनाव बना हुआ था, जो सोमवार रात हत्या की वजह बन गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।








