
कोटा रेंज में फॉरेस्ट गार्ड पर लालबत्ती लगाकर अवैध वसूली के आरोप, किसान की शिकायत पर जांच शुरू
बिलासपुर के कोटा रेंज में फॉरेस्ट गार्ड मिसाल खान पर निजी बोलेरो में लालबत्ती लगाकर अवैध वसूली करने का आरोप। किसान श्याम बंजारे की शिकायत पर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
फॉरेस्ट गार्ड पर लालबत्ती लगाकर अवैध वसूली के आरोप, किसान ने की शिकायत — जांच शुरू
बिलासपुर। बिलासपुर वन मंडल के कोटा रेंज के सल्का क्षेत्र में पदस्थ बीट गार्ड मिसाल खान पर निजी बोलेरो वाहन में लालबत्ती लगाकर किसानों से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में क्षेत्र के किसान श्याम बंजारे ने वन विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत की है, जिसके बाद विभाग ने जांच प्रारंभ कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले किसान श्याम बंजारे बबूल की लकड़ी लेकर सल्का बीट के नाका चौक स्थित धर्मकांटे पहुंचा था। इसी दौरान लालबत्ती लगी ‘छत्तीसगढ़ फारेस्ट’ लिखी एक बोलेरो वाहन वहां पहुंची। बोलेरो से उतरे फॉरेस्ट गार्ड मिसाल खान पर आरोप है कि उन्होंने किसान को कार्रवाई के नाम पर डराया, धमकाया और पैसों की मांग की।
किसान के अनुसार गार्ड ने पंचनामा बनाने के नाम पर उससे और उसके साथ आए दो अन्य लोगों से कोरे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद किसान का मोबाइल, ट्रैक्टर की चाबी और वाहन को कब्जे में लेकर कोटा रेंज कार्यालय ले जाया गया।
5 हजार रुपए लेकर छोड़ा गया वाहन
किसान श्याम बंजारे का आरोप है कि फॉरेस्ट कार्यालय में उससे पांच हजार रुपए की मांग की गई और रकम देने के बाद मोबाइल फोन, गाड़ी एवं चाबी लौटाई गई। बबूल की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर भी “सेंटिंग” के बाद छोड़ दिया गया।
अधिकारियों ने क्या कहा?
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसान द्वारा की गई शिकायत प्राप्त हो गई है। कोटा के एसडीओ और रेंजर ने मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लगातार अवैध वसूली का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि फारेस्ट गार्ड मिसाल खान पिछले कई दिनों से निजी बोलेरो वाहन में लालबत्ती लगाकर क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहा था। किसान की शिकायत के बाद विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।







