
नगर पंचायत भटगांव के साप्ताहिक बाजार में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर
ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
सूरजपुर/प्रतापपुर 09 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर जिले के हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाना है। आज जिले के प्रतापपुर विकासखण्ड के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव के साप्ताहिक बाजार में आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग.शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,संबल किसान गाईड लाईन, उन्नति का हर्ष, सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। साप्ताहिक बाजार में भटगांव सहित आसपास के गाँव जरही, बंशीपुर, गोन्दा, सोनपुर, केवरा, खोपा, करकोली, डुमरिया, बतरा, सरहरी, कपसरा दूरती, पलमा, सलका, कटिन्दा के ग्रामीण भी बड़ी सँख्या में आते है। ग्राम बंशीपुर निवासी 40 वर्षीय किसान संतोष कुमार निषाद ने सरकार द्वारा 25 सौ रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदी को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने बताया कि मेरे पास 1.5 एकड़ खेत है पिछले साल मैंने 23 क्विंटल मोटा धान बेचा हूं। जिसमें राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से तीन किस्तों से करीब 10 हजार रुपये का अतिरिक्त राशि मिला है। जिससे मेरे आर्थिक आय में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही गौठानो में कार्य, गोबर खरीदी कार्यो की प्रशंसा की। शिविर में आए राधे श्याम वर्मा, चमन लाल साहू, विकास राजवाडे, सविता वर्मा, इन्दीरा सिंह एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली। उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा,घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन,समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]