
जनपद पंचायत बस्तर के सरपंच संघ ब्लॉक बस्तर के नेतृत्व में तहसीलदार कमल किशोर साहू को ज्ञापन सौंपा
मोहन सिंह चौरसिया बस्तर/ जनपद पंचायत बस्तर के सरपंच संघ ब्लॉक बस्तर के दवारा बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच संघ के अध्यक्ष श्याम कुमारी ध्रुव के नेतृत्व में तहसीलदार कमल किशोर साहू को ज्ञापन सौंपा
इस दौरान सरपंच संघ की अध्यक्ष श्याम कुमारी ध्रुव ने बताया हमारी कई मांग है । जैसे कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत शासन के हर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य पंच सरपंच द्वारा किया जाता है, हम शासन से मांग करते हैं कि पंचों के लिए 5000 रुपए मानदेय और सरपंचों का 20000 रुपए मानदेय प्रदान की जाए ।
साथ ही सरपंचों का पेंशन प्रतिमाह ₹5000 की व्यवस्था की जाए तथा अन्य प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान सरपंच संघ उपाध्यक्ष रामया राम मौर्य,, चंपा बघेल ,डमरूधर बघेल,जदुराम ,कंवल सिंह कश्यप ,मंगतू राम कश्यप ,समदू मौर्य ,जानकी बघेल ,सामु राम कश्यप ,मुन्नी बाई ,कश्यप ,हेमन्त बघेल ,लुटकी बघेल ,कोहता कश्यप ,ललिता मौर्य , उपस्थित थे ।