
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता।
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता।
बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के द्वारा 01 महिला आरोपी से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद कर की गई कार्यवाही।
आरोपी महिला पहले भी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बेचने के आरोप मे गिरफ्तार हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाविहान” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व मे प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में टीम को मुखबीर से सुचना मिली की बस स्टैंड मे 1 संदिग्ध महिला अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है, जो तत्काल हमराह टीम के साथ प्रतिक्षा बस स्टैण्ड मे गवाहों की उपस्थिति में घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा गया, पुछताछ करने पर अपना नाम शोभा कुशवाहा अम्बिकापुर का होना बतायी तथा आरोपीया के कब्जे से काले रंग के हैंड बैग से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल कीमती 5,00,000.00 रूपये का बरामद किया गया।
जो आरोपीया द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपीया के विरूध अपराध सदर कायम कर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय,महिला प्रधान आरक्षक विना रानी तिर्की आर. मंटू गुप्ता, शाहबाज अंसारी, सायबर सेल से अशोक यादव शामिल रहे।