
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
लखनपुर विकासखंड में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
लखनपुर विकासखंड में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्य अतिथि बीईओ सूरज प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीआरसी उषा किरण बखला की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में एक दिवसीय अँगना में शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण बीआरजी आशा पांडेय के संयोजन व लक्ष्मी शर्मा, नमिता सहाय ,श्वेता केसरी, मरियम खलखो,रेखा भगत,विजय लक्ष्मी भगत ,सुमन, आदि ने मिलकर प्रशिक्षण सम्पन्न कराया।
इस प्रशिक्षण में लगभग 33 सीराजीस ने प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को किस प्रकार घर पर ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 5 से 9 साल व पहली से तीसरी तक के छात्र छात्राओं को उनकी अभिरुचि के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।