
50 फीसदी उपस्थिति के साथ आज संचालित होंगे कक्षाएं नियमों का पालन कराने नोडल अधिकारी रहेंगे मौजूद
50 फीसदी उपस्थिति के साथ आज संचालित होंगे कक्षाएं नियमों का पालन कराने नोडल अधिकारी रहेंगे मौजूद
कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को स्कूलों का भ्रमण कर मॉनिटरिंग करने और आवश्यक समर्थन देने के निर्देश दिए है, ताकि लॉकडाउन के दौरान सीखने में हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके। इसके साथ ही शिक्षकों एवं बच्चों को प्रोत्साहन भी मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान आवश्यक चेक लिस्ट भी तैयार की गई है जिसके अनुसार कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन कराते हुए अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी।
नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान स्कूल साफ-सफाई, शिक्षक एवं बच्चे की समय पर शाला में उपस्थिति, गणवेश एवं मास्क पहनना मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु सामग्री एवं रसोईयों की व्यवस्था, शाला खोलने हेतु शाला प्रबंधन समिति की अनुमति, शालाओं में सेनिटाईजर, बच्चों के बीच की दूरी एवं कोरोना से संबंधित अन्य सावधानियों के पालन, शौचालय की स्वच्छता तथा पानी पिने की उपलब्धता के साथ हाथ धोने की व्यवस्था आदि की जानकारी निर्धारित प्रारूप में देना होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा पहली से पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है।













