
जगदलपुर : आदिवासी लोकनर्तकों के मांदर और ढोल के थाप से गुंजा चित्रकोट का जलप्रपात
जगदलपुर 11/ मार्च 2021/चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बस्तर जिले केदरभा बस्तर और बास्तानार विकाखण्ड के साथ ही सुकमाजिले के मिसमा, कोंडागांव जिले के किवई बालेंगा औरबीजापुर जिले के अम्बेली के लोक नर्तकों ने समां बांधा।चित्रकोट का जलप्रपात इस दौरान आदिवासी लोकनर्तकों केमांदर और ढोल की थाप से गुंज उठा।
इंद्रावती नदी के तट पर चित्रकोट जलप्रपात के समीप सुकमाजिले के कोंटा विकासखण्ड के ग्राम मिसमा के लोक नर्तकों नेकोया नाच, कोंडागांव जिले के किवई बालेंगा के लोक नर्तकों नेमाटी मांदरी लोक नृत्य, बीजापुर जिले के अम्बेली के लोकनर्तकों ने चढंगा लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बस्तरजिले के दरभा विकासखण्ड के लोकनर्तकों ने धुरवा मंडई नाच,बस्तर विकासखण्ड के लोकनर्तकों ने गेड़ी नृत्य तथा बास्तानारविकासखण्ड के बड़े किलेपाल के लोकनर्तकों ने गौर न्त्य काप्रदर्शन किया। इसके साथ ही यहां नुपूर संजना दान और विधिमंडावी ने एकल नृत्य व भरत गंगादित्य द्वारा लाला जगदलपुरीके स्थानीय बोली के गीत-संगीत, शुभम मित्तल के द्वारा शास्त्रीयव सूफी बालीवुड गीतों की प्रस्तुति दी गई, दिलीप षडंगी द्वाराछत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति के साथ ही कवि सम्मेलन काआयोजन भी किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]