
लखनपुर थाने के सामने की जा रहे एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही 12 वाहनों से  6 हजार रुपए का वसूला समन शुल्क यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाइश।

दिनेश बारी/न्यूज रिपोर्टर/सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के सतत मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में पुलीस के द्वारा लखनपुर थाने के सामने 11 मई दिन गुरुवार की शाम पुलीस द्वारा एमबी एक्ट के तहत वाहनों के दस्तावेज, तीन सवारी, हेलमेट, नंबर प्लेट, नाबालिक मोटर साइकिल चालको को लेकर जांच की गई जिसने 12वाहन चालकों से 6 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है साथ ही दर्जनो मोटरसाइकिल वाहनों के तहत कार्रवाई करते हुए जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया। प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर आगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक, डेबिड मिंज, प्रधान आरक्षक मुक्ति लाल तिर्की आरक्षक देवेंद्र सिंह ,अमरेश दास, राम प्रशाद, राजेन्द्र सिंह, मुनेस्वर पैकरा, डाक्टर सिदार जानकी रजवाड़े सक्रिय रहे।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









