
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
लखनपुर के ग्राम पंचायत जोधपुर की विशेष ग्राम सभा सम्मिलन 18 अगस्त को
लखनपुर के ग्राम पंचायत जोधपुर की विशेष ग्राम सभा सम्मिलन 18 अगस्त को
प्रभा सिंह यादव/ ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत जोधपुर की समेंकित विशेष ग्राम सभा सम्मिलन 18 अगस्त 2021 को निर्धारित किया गया है। इस दिन यह सम्मिलन पूर्वान्ह 11 बजे संबंधित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर ने इस दिन विशेष ग्राम सभा सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए नायब तहसीलदार लखनपुर एजाज हाशिमी को नियुक्त किया है।नियुक्त अधिकारी इस दिन अनुसूचित जनजातियों के पदाधिकारियों के लिए आरक्षित स्थानों व पदों के आबंटन से अपवर्जन नियम की जांच करेंगे
तथा जांच के उपरांत ग्रामसभा सम्मिलन की कार्यवाही विवरण सहित सम्यक रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।कलेक्टर ने निर्धारित तिथि स्थान व समय के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत में मुनादी कराने के निर्देश दिए है।