
जिला किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष दयालु वर्मा ने मनाया* *काला दिवस*
*जिला किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष दयालु वर्मा ने मनाया* *काला दिवस*

*जिस प्रकार नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार हम किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है उसी कड़ी में उन्होंने हम किसान साथियों को प्रताड़ित करने के लिए तीन काले कानून लाए जो हम किसान साथियों के लिए घातक साबित होने जा रहा है जिसके विरोध में हमारे किसान साथियों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर चल रहा है जिसका आज 26 मई को 6 माह पूरा हो गया है लेकिन सरकार के द्वारा हम किसान साथियों का शुध तक नहीं लेना बड़ी चिंता का विषय है इसीलिए आंदोलन को और तेज करने के लिए और सरकार को जगाने के लिए हम लोगों ने आज 26 मई को काला दिवस मनाया है और सरकार को चेतावनी है कि वाह इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस लेकर हम किसान साथियों को राहत देने का काम करें
**जय जवान* *जय किसान**
दयालु राम वर्मा* *उपाध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस**राजनादगांव खैरागढ़*
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट======












