
सही आवेदन भरने लोक सेवा केन्द्र के संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सही आवेदन भरने लोक सेवा केन्द्र के संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// लोक सेवा केंद एवं चॉइस सेंटर के संचालकों को ऑनलाइन आवेदन शुद्धतापूर्वक भरने की जानकारी देने के लिए सभी विकासखण्डों में ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं संबंधित तहसीलदार के द्वारा जनपद कार्यालयो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विकासखंडवार प्रशिक्षण तिथि निर्धारित करते हुए सभी लोकसेवा केन्द्र एवं चॉइस सेवा केन्द्र संचालकों को समय पर निर्धारित प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। प्रशिक्षण प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित किए जा रहे है।
11 अगस्त को उदयपुर जनपद पंचायत कार्यालय में प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण में सभी लोकसेवा केंद्र एव चॉइस सेन्टर के संचालकों ने भाग लिया। 12 अगस्त को लखनपुर जनपद कार्यालय ,13 अगस्त को लुण्ड्रा एवं बतौली विकासखण्ड हेतु प्रशिक्षण स्थल बतौली जनपद पंचायत कार्यालय,16 अगस्त को सीतापुर जनपद पंचायत कार्यालय, 18 अगस्त को मैनपाट जनपद पंचायत कार्यालय तथा 25 अगस्त को अम्बिकपुर जनपद हेतु लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकपुर में प्रशिक्षण आयोजित होंगे।













