
सखी वन स्टॉप सेंटर से पीडि़ताओं को मिल रही राहत
सखी वन स्टॉप सेंटर से पीडि़ताओं को मिल रही राहत
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। सेंटर के द्वारा लगातार महिलाओं को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में लखनपुर थाना क्षेत्र से सखी केंद्र में एक महिला की गुमशुदगी का मामला आया। सखी केंद्र में केस रजिस्टर्ड होने के बाद केंद्र प्रशासक सुमन द्विवेदी ने थाना लखनपुर एवं थाना दीपका में सूचना देने के साथ बाल संरक्षण ईकाई को सूचित किया।
पीडि़ता द्वारा दिये गए पते से दीपका थाना के द्वारा बालिका को छुड़ाया गया। चाइल्ड लाइन के द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे बालिका गृह भेजा गया। इस तरह सखी केंद्र की त्वरित कार्यवाही से 17 वर्षीय बालिका की शादी रुकवाई गई तथा किशोरी बालिका 5-6 माह बाद अपनी माँ से मिल पाई। केन्द्र प्रशासक ने बताया है कि योजना प्रारंभ होने से अब तक कुल 849 प्रकरण दर्ज हुए है जिनमें से 817 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी, वहीं जिला विधिक प्राधिकरण की मध्यस्थता में दैहिक शोषण के मामले में 7 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति दिलायी गयी है।