
हाट बाजार क्लीनिक में 58 ग्रामीणा ने कराया निःशुल्क उपचार
हाट बाजार क्लीनिक में 58 ग्रामीणा ने कराया निःशुल्क उपचार
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए चिन्हांकित बाजारों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली तथा देवगढ़ उदयपुर में हाट बाजार क्लीनिक के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बतौली में 26 तथा देवगढ़ में 32 कुल 58 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया। मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण पाये गए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ किया गया है। इससे दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 24 हाट बाजार में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण करती है।