
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगी मजिस्टीरियल ड्यूटी
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगी मजिस्टीरियल ड्यूटी
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा इकाई द्वारा प्रदेश सरकार पर शिक्षित बेरोजगारो के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हूए विरोध दर्ज कराने मंगलवार को प्रातः 11ः30 बजे नया बस स्टैण्ड अंबिकापुर मे एकत्रीकरण के पश्चात रोजगार कार्यालय अंबिकापुर का घेराव करने की योजना प्रस्तावित है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर कलेक्टर ए.एल.धु्रव के द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंबिकापुर प्रदीप कुमार साहू को संपूर्ण प्रभार, प्रभारी तहसीलदार भूषण मण्डाल एवं नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को धरना स्थल का प्रभार सौंपा गया है।


 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









