पंचायत भ्रष्टाचार मामले में हुई थी शिकायत जाँच को लेकर ग्रामीण है रूष्ट 20अगस्त को ग्रामीण करेंगे चक्काजाम और भूख हडताल एसडीएम और तहसीलदार को गाँव का प्रतिनिधि मंडल सौंपा ज्ञापन
मैनपुर के कांडेकेला पंचायत में ग्रामीण सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ग्रामीणो के शिकायत के बाद जाँच तो हुई और जाँच रिपोर्ट सामने नही आने से ग्रामीण नाराज है इसी बात को लेकर ग्रामीणो का एक प्रतिनिधि मंडल आज चक्काजाम और भुख हडताल का अग्रीम सूचना सौंपा है। एसडीएम और तहसीलदार को सौंपने पहुँचे ग्रामीणो का आरोप है पाँच अगस्त को हुई जाँच रिपोर्ट को दबाया जा रहा है।
ग्रामीणो का प्रतिनिधि मंडल ने बताया जाँच के दरम्यान उनके द्वारा लगाये गये आरोप सत्य साबित भी हुये पंचायत में 40लाख के भ्रष्टाचार में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये और जाँच दल पर जाँच रिपोर्ट को जानबुझकर दबाने का आरोप लगाया है।पंचायत के भ्रष्टाचार मामले को लेकर कांडेकेला के ग्रामीण 20 अगस्त को चक्काजाम और वही पूर ही भुख हडताल का निर्णय लिये है।
ग्रामीण इसके पहले भी कई बार शिकायत कर कार्यवाही की माँग कर चुके है कारवाई ना होने को लेकर ग्रामीण नाराज है और अब सडक आंदोलन से लेकर भूख हडताल का कदम उठाने के लिये मजबूर है।