
बाहुडा जात्रा में श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ पड़ी महाप्रभु पहुंचे श्री मंदिर
निशान ढोल बाजे डीजे के धून में थिरके भक्त श्रद्धालु बोल कालिया के जयघोष से गूंजा क्षेत्र
मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर में श्री जगन्नाथ जी के पवित्र रथयात्रा महोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया आज आषाढ़ शुक्ल दशमी को भगवान जी का प्रात काल वेद मंत्रों से पुजा अर्चना किया गया और 10बजे महाप्रभु को 56 भोग अर्पित किया गया और महाप्रभु जी के महाप्रसाद को सभी भक्तों को वितरण किया गया और 12बजे से महाप्रभु श्रीं बलराम महाबाहु मां सुभद्रा के दर्शन हेतू श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा और शाम चार बजे श्रीमद्भागवत पुराण,श्री बलराम जी , और मां सुभद्रा नंदीघोष में रथारूड़ हुए और फिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी अपने भक्तों के बीच लीला करते आनंद के साथ श्री जगन्नाथ जी रथारूड़ हुए और भक्तों ने बोल कालिया और हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन करते रथ के आगे आगे गांव प्रमुख देवी देवता रथ के साथ साथ चलने लगे और डीजे के धुन में युवा वर्ग थिरके अमलीपदर नगर मार्ग में समस्त गांववासी अपने घर के आंगन में दीप रंगोली सजाकर भगवान का स्वागत किये और श्री मंदिर पहुंचने पर मां महालक्ष्मी जी ने श्री जगन्नाथ जी को श्री मंदिर में प्रवेश करने मना किया वहीं बलराम जी और मां सुभद्रा को प्रवेश के लिए नहीं रोका फिर महालक्ष्मी जी और महाप्रभु में कलह हुआ तत्पश्चात श्री जगन्नाथ जी समर्पित हुए तो महालक्ष्मी जी प्रसन्न होकर फिर कालिया प्रभु ने मिठाई खिलाकर प्रेम पूर्वक श्री मंदिर प्रवेश किया गया फिर निज रत्न सिंहासन में भगवान विराजमान हुए और फिर पं युवराज पांडेय जी ने महाबाहु की आरती स्तुति कि और भक्तों को प्रसाद वितरित किए गये।












