
२६ अगस्त को धर्मांतरण के विरुद्ध हुंकार
२६ अगस्त को धर्मांतरण के विरुद्ध हुंकार
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा अंचल में हो रहे व्यापक धर्मांतरण व मतांतरण को लेकर सामाजिक स्तर पर हिन्दू धर्म के साथ किये जा रहे योजनाबद्ध प्रहार के विरुद्ध सर्व सनातन रक्षा मंच सरगुजा द्वारा विशाल जनजागरण पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है ! दिनांक २६ अगस्त को ०१ बजे से उक्त पदयात्रा का शुभारंभ अम्बिकापुर महामाया पहाड़ स्थित बधियचुंआ के गर्दन पाट धाम में पारम्परिक पूजा अर्चना कर की जायेगी जो मां महामाया मंदिर में पूजा उपरांत महामाया चौक,संगम चौक, घड़ी चौक व गांधी चौक होते हुए स्थानीय बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमसभा पश्चात समाप्त की जायेगी !
सर्व सनातन रक्षा मंच ने धर्म एवं संविधान रक्षा के नाम पर धर्मांतरण का कुचक्र रचने वाले व्यक्ति, संस्था एवं संगठनों को चेतावनी दी है कि जनजातीय एवं अन्य समाज को लक्षित करके भांति भांति प्रकार के भ्रमजाल के माध्यम से जो धर्मांतरण करने की चेष्टा की जा रही है वे सुधर जायें अन्यथा ऐसे तत्वों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा !
धर्मांतरण के माध्यम से आदिवासी समाज की जनजातीय लोक-संस्कृति को विदेशी संस्थायें पैसा, इलाज, शिक्षा एवं रोजगार का प्रलोभन देकर व चंगाई सभा द्वारा लोगों को बरगलाकर उनका धर्म परिवर्तन करने का कुत्सित कार्य किया जा रहा है ! कुछ लोग जनजातीय आरक्षण व अल्पसंख्यक दोनों का लाभ उठाकर न केवल समाज का शोषण कर रहे हैं बल्कि संविधान में जनजातीय समाज को प्रदत्त अधिकारों की भी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं !
सर्व सनातन रक्षा मंच के जिला संयोजक बिहारी लाल तिर्की ने गत दिनों विशप हाउस में आयोजित किये गये मिस्टर एंड मिस उरांव नामक प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पुलिस में शिकायत की गई थी एवं इसे आदिवासी समाज की संस्कृति एवं परम्पराओं का अपमान निरुपित किया गया था जिसे पुलिस द्वारा दस महीने जांच के उपरांत पुलिस के हस्तक्षेप अयोग्य मानते हुए शिकायत वापस कर दी गई ! समाज में ऐसे दैनिक रुप से होने वाले सांस्कृतिक आक्रमणों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया है जिसमें शासन प्रशासन पुलिस मुकदर्शक बनकर राजनैतिक ऐजेण्डे को पूर्ण होते हुए देखते रहती है !
संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए सर्व सनातन रक्षा मंच के संयोजक बिहारी लाल तिर्की सह संयोजक त्रय कुलदीप सिंह,दारा सिंह टेकाम व अजय पैंकरा द्वारा पदयात्रा में सभी जनजातीय समाज,अन्य सनातन समाज के लोगों को पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है !
विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष,सांसद एवं जनप्रतिनिधि गण सहित विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश के नेता एवं अन्य अाध्यात्मिक नेतागण उपस्थित रहेंगे जिनका सम्बोधन होगा !