
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// संचानालय स्वास्थ्य सेवाऐं द्वारा सरगुजा संभाग के रिक्त स्टॉफ परिचारिका के विभिन्न पदां को भरने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सरगुजा संभाग के लिए प्राप्त 465 आवेदन पत्रों की सूची तथा 22 ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने जी एन एम / बी एस सी नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया है, तथा जिन्हांने मितानिन के रूप में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया है की सूची तैयार की गई है। इस सूची के संबंध में विगत 7 अगस्त 2021 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गए थे। दावा-आपत्ति का निराकरण करने के बाद संशोधित सूची जिले के वेबसाइट ww.surguja.gov.in ,oa foHkkxh; osclkbV ww.cghealth.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है।