
अब तक 94 प्रतिशत खरीफ फसल का क्षेत्राच्छादन पूर्ण
अब तक 94 प्रतिशत खरीफ फसल का क्षेत्राच्छादन पूर्ण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// उपसंचालक कृषि एम.आर. भगत ने बताया है कि खरीफ सीजन 2021 में जिले के लिए 1 लाख 64 हजार 730 हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन बोनी का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक 94.78 प्रतिशत पूर्ण हो गया है तथा अगले सप्ताह तक शत्-प्रतिशत फसल क्षेत्राच्छादन पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 5 हजार 346 हेक्टेयर में धान की खेती की जा रही है। इसमें बोता और रोपा पद्धति से शत्- प्रतिशत खेती हो गई है। इसी प्रकार मक्का, अरहर, मूंग, मूंगफली और तिल की खेती भी शत्- प्रतिशत पूरी हो गई है। जिन फसलों की बोनी अब तक शेष है उनमें ज्वार, कोदो, कुटकी, उडद, कुल्थी, रामतिल, सूरजमुखी, अरंडी, रेशेदार व अन्य फसल शामिल है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष ज्वार, कोदो, कुटकी व रागी की खेती 3 हजार 110 हेक्टेयर तथा रेशेदार व अन्य फसल 8 हजार 100 हेक्टेयर क्षेत्र में की जाएगी।