
नांदघाट पुलिस ने 7 जुआडियों से 40280 रु एवं तास किया जप्त
नांदघाट पुलिस ने 7 जुआडियों से 40280 रु एवं तास किया जप्त
बेमेतरा – थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुरा खार के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहें हैैं की सुचना पर थाना नांदघाट पुलिस टीम 6 मार्च को पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों को पकडे। जिसमें 1 प्रकरण दर्ज कर 7 जुआडियों आवेश कोशले उम्र 30 साल साकिन कुरा थाना नांदघाट, बिरेन्द्र कोशले उम्र 35 साल साकिन रवेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा, ईश्वर आडिल उम्र 38 साल साकिन संजारी नवागांव थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, अरूण राजपूत उम्र 40 साल साकिन बुंदेली चौकी मारो थाना नांदघाट, अर्जुन सतनामी उम्र 23 साल साकिन खपरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, रामगुलाल चेलक उम्र 55 साल साकिन रवेली थाना चंदनू, प्रेमसिंह डोरे उम्र 37 साल साकिन कुरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 40280 रूपये (चालिस हजार दो सौ अस्सी रूपये) एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, प्रधान आरक्षक जसवंत जांगडे, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक आकाश सिंह, प्रताप सिंह यादव, सुरेश सोनकर, सुरेश साहू, गोविन्द राजपूत एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।