
पढ़ई तुँहर दुआर के चर्चित कॉलम नायक में पुष्पराज को मिली जगह
कोतल / सूरजपुर जिले के विकास खण्ड प्रेमनगर के संकुल समन्वयक जिन्होंने अपने संकुल में बेहतर कार्य करते हुए नायक के कॉलम में जगह हासिल की है। हम बात कर रहे हैं प्रेमनगर संकुल समन्वयक पुष्पराज पाण्डेय की जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से जनभागीदारी और शिक्षकों के सहयोग से बच्चों के लिए योजना तैयार की अपने विद्यालय के पण्डों बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाई, इसके लिए इनको जिले एवं राज्य के विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया, इस बारे में पुष्पराज कहते है कि बिना प्रयास के सिर्फ समय बदलता है बाकी लोग और हालात बदलने के लिए अपार मेहनत करना पड़ता है। विकास खण्ड प्रेमनगर के बीईओ आलोक कुमार सिंह ने पहले यह कॉलम हासिल की उसके बाद संकुल समन्वयक पुष्पराज ने इस कॉलम में जगह बनाकर इस विकास खंड का मान बढ़ाया है इसके लिए विकास खण्ड प्रेमनगर के समस्त संकुल समन्वयक के साथ शिक्षक और अधिकारीगण शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की है। इनके द्वारा किये गए नवाचार जिसमें शालाओं में विशेष रणनीति तैयार कर राज्य शासन के मंशानुरूप शालाओं के उन्मुखीकरण कर सभी शालाओं से माताओं को जोड़ने का सफल प्रयास किया। जिसमें माताओं के साथ शैक्षिणक भ्रमण,खेल खिलौना निर्माण, कहानी, लोक कला, संस्कृति आदि विषयों पर कार्यक्रम कर माताओं को निरंतर शालाओं की गतिविधियों से जोड़े रखने की रणनीति बनाई जो सफल रही। वर्तमान कोरोना काल मे भी माताओं के भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी वजह से अंगना म शिक्षा कार्यक्रम यहां सफलता पूर्वक संचालित हो रही है जिसको काफी संख्या में माताओं एवं बहनों का साथ मिल रहा है। विकास खण्ड प्रेमनगर पढ़ई तुँहर दुआर के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि पुष्पराज पाण्डेय ने अपने विद्यालय के लिए समर्पित होकर कार्य को गति दे रहे हैं जिसका लाभ उन पण्डों छात्रों को मिल रहा है जो विद्यालय से कभी वंचित हुवा करते थे। उनके विद्यालय से बहुत छात्र नवोदय एवं एकलव्य में चयनिय हुए हैं, आपने खेल खेल में नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, खिलौना बनाओ कार्यक्रम, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम, पेंटिंग, मृदा कला, स्थानीय बोली पर कार्य, प्रतियोगिताओं का आयोजन और जनसहयोग से पुरुस्कार वितरण आदि सराहनीय कार्यों का आयोजन कर ब्लॉक का नाम रोशन किया है। ये प्रेमनगर विकास खण्ड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है नायक के कॉलम में पुष्पराज को जगह मिलने पर सभी शैक्षिक संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]