
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
अल्प संख्यक छात्र 15 सितम्बर तक कर सकते है छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
अल्प संख्यक छात्र 15 सितम्बर तक कर सकते है छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अल्प संख्यक समुदाय से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छत्रावृत्ति के लिए 15 सितंबर तक तथा मैट्रिकोत्तर तथा मेरिट सह साधन आधारित छत्रवृत्ति के लिये 30 सितंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे आर नागवंशी ने बताया है कि छात्रवृत्ति हेतु अल्प संख्यक समुदाय के छात्र न्यूनतम एक वर्ष के पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हो तथा पिछले वार्षिक बोर्ड या कक्षा की परीक्षा में 50 प्रत्तिशात अंक प्राप्त किया हों । छात्र अधिक जानकारी के लिए वेब साईट www.minorityaffairs.gov.in पद का अवलोकन कर सकते हैं।