
ह्रदय गति रुक जाने से विश्रामपुर की लाडली पुत्री शीला अग्रवाल का दुखद निधन नगर में शोक
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ / सूरजपुर/ बिश्रामपुर-नगर के विवाहित पुत्री शीला अग्रवाल का हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया। इस घटना की सूचना नगर में जैसे ही लगी शोक का वातावरण निर्मित हो गया ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सजन अग्रवाल की 44 वर्षीय भतीजी शीला अग्रवाल आत्म स्वर्गीय रघुवीर अग्रवाल का कल शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इस खबर की जानकारी मिलते हैं नगर शोक में डूब गया । बताया जाता है कि नगर की पुत्री शीला अग्रवाल पति अनिल अग्रवाल संचालक संतोष ड्रेसेज अंबिकापुर का हृदयाघात होने से घर में ही मौत हो गई। स्वर्गीय श्रीमती शीला अग्रवाल अपने पीछे 2 पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। स्व शीला अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठत नागरिक व ठेकेदार सजन अग्रवाल की भतीजी, खेल चंद अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल – हरियाणा जनरल स्टोर बिश्रामपुर, युवा ठेकेदार रिंकू अग्रवाल की बहन थी।