
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BIG BREAKING : बदले गए छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के राज्यपाल, अब अनुसूइया उइके की जगह ये होंगे प्रदेश के नए गवर्नर
रायपुर । BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए है, अब विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वहीं मौजूदा राज्यपाल अनुसुइया उइके मणिपुर की राज्यपाल होंगी। केंद्र सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इसके अलावा दर्जनभर राज्यों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. लद्दाख के उप-राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का भी इस्तीफा मंजूर हो गया है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए गए है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए है. वहीं, पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.