
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिले में अब तक 796.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में अब तक 796.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिले में 14 सितम्बर तक 796.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक अम्बिकापुर तहसील में 928.4 मिलीमीटर, दरिमा तहसील में 593.1 मिलीमीटर, लुंड्रा तहसील में 654.9 मिलीमीटर, सीतापुर तहसील में 659.7 मिलीमीटर, लखनपुर तहसील में 1224.5 मिलीमीटर, उदयपुर तहसील में 451.7 मिलीमीटर, बतौली तहसील में 863.2 मिलीमीटर तथा मैनपाट तहसील में 999.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में 14 सितम्बर को 1.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।