
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
नवापारा पीएचसी में 200 लोगां का किया गया मानसिक उपचार
नवापारा पीएचसी में 200 लोगां का किया गया मानसिक उपचार

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अम्बिकापुर के नवापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित ओपीडी में अब तक 200 लोगों ने मानसिक परेशानियों का ईलाज कराया है। इस ओपीड़ी मे मानसिक परेशानियां जैसे अवसाद, थकान, चिड़चिड़ा, गुस्सा, सुसाइड की कोशिश, नींद नहीं आना, नशा लत आदि के लिए विशेष उपचार किया जा रहा है। यहाँ सभी उपचार और दवा निःशुल्क उपलब्ध है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देशानुसार पिछले माह से मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की शुरू में ओपीड़ी की जानकारी नहीं होने पर कम लोग ईलाज कराने आते थे लेकिन अब प्रतिदिन 30 से 35 लोग आ रहे है।













