
लाइफ लाइन ट्रेन शिविर में हर कोई मदद रूपी आहुति देने में जुटा सूरजपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह नियमित शिविर का अवलोकन और मार्गदर्शन देने में जुटे चिकित्सकों की आने का सिलसिला जारी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- नगर में आ रही लाईफ लाईन एक्सप्रेस शिविर के आयोजन में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों ,नगर पंचायत बिश्रामपुर , राजस्व ,पुलिस महकमा सहित स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए जुटी हुई है तो वही लोग शिविर में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दान करने में भी लगे हुए हैं। जिला कलेक्टर स्वयं समय-समय पर आकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने में लगे हुए हैं। तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है ।
ग्रामपंचायत कुंजनागर सरपंच मनोज सिंह,नगरपंचायत बिश्रमपुर के सफाई निरीक्षक अरविंद यादव, शिवनंदनपुर सरपंच श्रीमती विमला देवी ने बताया कि लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर परिसर में 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है जो हम सब क्षेत्रवासियों के लिए गैरों की बात है और सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है इस उद्देश्य हम सब इस कार्य को महायज्ञ समझ कर लगे हुए हैं ।
उल्लेखनीय है कि बिश्रामपुर में लाईफलाईन कैम्प का आयोजन चौथी बार किया जा रहा है । इससे पूर्व वर्ष 1999 , वर्ष 2006 एवं वर्ष 2011 में लाईफलाईन एक्सप्रेस बिश्रामपुर में आ चुकी है । इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस का ये 215 वां प्रोजेक्ट है । इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस विश्व का पहला रेल अस्पताल है , जहां ट्रेन कोच में सभी चिकित्सकीय सुविधायें व ख्याति प्राप्त चिकित्सक व सर्जन और विश्वस्तरीय उपचार सुविधा उपलब्ध है । बिश्रामपुर में वर्ष 1999 , वर्ष 2006 एवं वर्ष 2011 में इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर के सफल आयोजन में छेत्रवासियो का महत्वपूर्ण योगदान था । सुरजपुर जिला कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखो एवं अधीनस्थ क्रमचारियो के साथ कार्यस्थल का जायजा लेने औचक पहुंच रहे है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। लाइफ लाइन ट्रेन शिविर में चिकित्सकों का आना प्रारंभ हो गया है। तीन दिवसीय इस आयोजित शिविर में 26 सितम्बर 2021 से 1 अक्टूबर 2021 तक आँख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी की जायेगी । 3 अक्टुबर 2021 से 8 अक्टुबर 2021 तक कान की जाँच एवं कान की सर्जरी की जावेगी । 8 अक्टुबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक 14 साल से कम उम्र के लोगों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे – फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी भी की जावेगी । इसी मध्य 26 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मौखिक , स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण , 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक बी . पी . एवं शुगर की जाँच एवं 09 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दाँत की जाँच एवं उपचार की जावेगी । कोयलांचल के विभिन्न संस्थाओं ने सर्वसाधारण से अपील की है कि इस इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदान करें , जिससे कि प्रभावित लोगों को समुचित जाँच एवं उपचार की सुविधा मिल सके । जिला प्रशासन द्वारा मरीजों एवं उसके परिजनों के लिये पानी , भोजन , ठहरने , कंट्रोल रूम , पंजीयन , ओपीडी , शौचालय , बिजली , नर्सिग स्टाफ एवं दवाइयों की उपलब्धता के लिये विशेष व्यवस्था की है । संस्थाओं ने अगर किया है कि अगर किसी भी मरीजों को एवं उसके परिजनों को इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में अपना उपचार कराने के लिये शिविर मैं आकर लाभ ले सकते हैं