
गरियाबंद : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपने बाप की बेटे ने कर दी हत्या l
गरियाबंद : घटना बीती रात का बताया जा रहा है। जुनाडीह गांव के दिनेश यादव ( उम्र 25 ) ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपने बाप की लात घूसों से इतनी बेरहमी से पिटाई की उसकी पिता 55 वर्षीय सुखराम यादव की मौके पर ही प्राण पखेडू उड़ गए हत्या की जानकारी मिलने ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल में पहुचा कार्यवाही शुरू किया। मौके पर पहुंच कर पंचनामा पूछताछ कानूनी कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया वही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्या के कार्यवाही किया जा रहा है।
शराब वो जहर है जो शरीर को तो नुकसान पहुचता है साथ ही घर परिवार समाज को धीरे धीरे बर्बाद के कगार पर ला देता है शराब शरीर को खोखला बना कर देता जिसके कारण जुल्म और कई बड़ी घटनाओ को भी जन्म देता जो सीधे जेल की सलाखों तक पहुचता है। ऐसे ही बाप बेटे के रिश्ते को कलंकित काने वाला घटना घटित हुआ है। मामला गरियाबंद जिले के कोतवली थाना क्षेत्र बेन्दकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह का है मिली जानकारी अनुसार यहां एक कलयुगी बेटा ने अपने पिता की हत्या कर दी कारण सिर्फ इतना कि शराब पीने के लिए अपने पिता से पैसा मंगा पैसा देने के लिए अपने बेटे को साफ मना कार कर दिया था।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]